विषय: ऑनलाइन इंटर्नशिप कार्यक्रम

हिन्दी   English

इंटर्नशिप के बारे में

इंडिया स्पेस वीक द्वारा छात्रों की अंतरिक्ष विज्ञान में अभिरुचि जागृत करने एवं भारत के आगामी अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए छात्र / छात्राओं को प्रतिभावान बनाने हेतु पाइथन एवं स्पेस साइंस का इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। जिससे यह इंटर्न अंतरिक्ष उद्योग जगत व अन्य क्षेत्रों में करियर बनाने में सक्षम हो सके।


इंटर्नशिप का उद्देश्य

इस इंटर्नशिप योजना के पीछे का उद्देश्य छात्रों को पाइथन एवं स्पेस साइंस को समझने का मौका देना है।


इंटर्नशिप का नाम:पाइथन एवं स्पेस साइंस

इंटर्नशिप का माध्यम:ऑनलाइन मोड

पात्रता:

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान और गणित विषयों के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

या

आवेदक ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं
निम्नलिखित डोमेन में स्नातक आवेदन करने के पात्र हैं:-

I) बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए)
II) बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (बीटेक)
III) बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (बीए)
IV) बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (बीकॉम)
V) इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल्स या कंप्यूटर साइंस या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक
नोट:- अन्य डोमेन के उम्मीदवार भी इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। (अन्य डोमेन: बीएड,डीएलएड,जेबीटी,एनटीटी,मेडिकल स्ट्रीम आदि)


आवेदन शुल्क

इंटर्नशिप प्रोग्राम का आवेदन शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है।


इंटर्नशिप परीक्षा पैटर्न
क्रमांक विषय प्रश्न अंक
1 सामान्य ज्ञान 20 20
2 सामान्य कंप्यूटिंग 20 20
3 गणित 20 20
4 अंग्रेजी/हिन्दी 20 20
5 विज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान) 20 20
नोट: इंटर्नशिप परीक्षा का पैटर्न दसवीं और बारवीं कक्षा के आधार पर होगा

चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।


इंटर्नशिप की अवधि
इंटर्नशिप की अवधि न्यूनतम दो माह और अधिकतम छह माह होगी। इंटर्नशिप पूरी करने के बाद, छात्रों को अनुभव प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा। जो इंटर्नशिप की अपेक्षित अवधि संतोषजनक ढंग से पूरी नहीं करने पर कोई प्रमाणपत्र या वजीफा नहीं दिया जाएगा।


वजीफा: प्रशिक्षुओं को प्रति माह 10000/- (दस हजार) रुपये का वजीफा दिया जाएगा।


इंटर्न सीटों की संख्या: 245


जॉब सेलेक्शन:इंटर्नशिप कम्पलीट होने के बाद सर्वश्रेष्ट 22 इंटर्न को इंडिया स्पेस वीक में जॉब पर रखा जाएगा ।


आवेदन का माध्यम
1)इंटर्नशिप प्रोग्राम चयन हेतु आवेदन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://www.indiaspaceweek.orghttps://www.indiaspaceweek.ac.in पर उपलब्ध है
2)आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकृत किया जाएगा
3)आवेदन पंजीकरण लिंक: https://www.internship.indiaspaceweek.org

क्रमांक विषय दिनांक लिंक
I घोषणा की तिथि 11 मार्च, 2024 CLICK HERE
II आवेदन की आरंभ तिथि 2 अप्रैल, 2024 CLICK HERE
III आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2024 -----------
IV आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2024 -----------
V लिखित परीक्षा तिथि 07 जुलाई, 2024 -----------
VI लिखित परीक्षा परिणाम तिथि 28 अगस्त,2024 CLICK HERE
VII इंटर्नशिप की आरंभ तिथि --------- -----------